अरवल(ARWAL): अरवल जिले के कलेर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर पहाड़पुर के समीप एक हाईवा से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई. कलेर थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान औरंगाबाद की ओर से आ रही लकड़ी लादे एक हाईवा को रुकवा कर चालक से पूछताछ की गई . तो चालक ने लकड़ी लदे होने की बात कही. चालक ने बताया कि हरियाणा से हाजीपुर लकड़ी ले जाई जा रही है.  इसके बाद पुलिस को शक हुआ. आखिर हरियाणा से हाजीपुर लकड़ी कैसे ले जाई जा रही है. इसके बाद हाईवा की गंभीरता से जांच की गई, तो उसके अंदर 400 कार्टून विदेशी शराब पाई गई. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चालक सगीर अहमद  उत्तर प्रदेश के बदायूं जिला के इस्लाम नगर गांव का रहने वाला है.  थानाध्यक्ष ने बताया कि बिहार में लगभग शराब की कीमत 1 करोड़ से अधिक है.  हाईवा से 400 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई है.  वहीं चालक को भी गिरफ्तार किया गया है.