मधुबनी(MADHUBANI): बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी शराब कारोबारी बेख़ौफ़ होकर तस्करी का धंधा कर रहे हैं. आये दिन शराब तस्करी के नए-नए मामले सामने आते हैं. इसको लेकर अब उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव केके पाठक के निर्देश पर पूर्ण शराब बंदी कानून को लागू करने के लिए भरसक प्रयास किया जा रहा है. इसके तहत मधुबनी जिले में तीन जिला की टीम पहुंची थी. समस्तीपुर सीतामढ़ी एवं मधुबनी के उत्पाद विभाग की टीम तैयार कर अलग-अलग जगह पर छापेमारी की गई. जिसमें शराब कारोबारी समेत 47 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. वहीं दो व्यक्ति के पास से 20 लीटर शराब बरामद किया गया है. साथ ही 45 व्यक्ति शराब के नशे में पाए गए सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें:
नवादा में एक महिला ने 4 शिशुओं को दिया जन्म, अस्पताल में बच्चे को देखने के लिए उमड़ी भीड़
Recent Comments