सिवान(SIWAN): सिवान में एक मकान में गैस सिलेंडर में आग लगने से मासूम बच्चे समेत 7 लोग झुलस गए हैं. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. देर रात गैस लीकेज की वजह से सिलेंडर में आग लग गई और घर में सोए सभी लोग झुलस गए. सभी को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना गुठनी थाना क्षेत्र के बलहु गांव की है.
बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर
बताया जा रहा है कि परिवार के सभी लोग सोए हुए थे. इसी दौरान गैस लीकेज होने से सिलेंडर में आग लग गई और परिवार के सभी लोगों को अपने चपेट में ले लिया. जिससे छोटे छोटे बच्चे और महिला समेत 7 लोग झुलस गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मिलकर सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. झुलसे लोगों में एक ही परिवार के हरेराम यादव, साधना देवी,हर्ष यादव,राजन देवी,अरशी,शालू और श्रवण यादव शामिल हैं. वहीं गंभीर रूप से झुलसे दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना के संबंध में सदर अस्पताल के डॉक्टर आलोक कुमार ने बताया कि घायलों में राजन देवी, साधना देवी, हर्ष यादव और आरसी की हालत गंभीर हैं. उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
Recent Comments