नालंदा(NALANDA): नालंदा के एकंगरसराय  में कोयला लदा मालगाड़ी की 8 बोगी बेपटरी हो गई. जिसके बाद यहां पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया.  बताया जाता है कि झारखंड से कोयला लेकर मालगाड़ी बाढ़ के एनटीपीसी जा रही थी. इसी दौरान एकंगरसराय रेलवे स्टेशन के पास यह हादसा हो गया.  दुर्घटना में कई किलोमीटर रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गई है. जिससे रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बंद हो गया है. इस घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे विभाग के कई लोग पहुंचे हैं और घटना की जांच में जुट गए हैं. 

यह भी पढ़ें:

एक साथ 5 नरमुं'ड मिलने से इलाके में हड़कंप, जब पुलिस पहुंची तो जानिए क्या हुआ