पटना(PATNA): एसएलबीसी की 81वीं बैठक पटना में हुई. इस बैठक में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, विकास आयुक्त विवेक कुमार सिंह सहित तमाम अधिकारी और बैंकर्स ने भाग लिया.
इस अवसर पर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने बिहार के विभिन्न पंचायतों में बैंकिंग सेवा शुरू करने के साथ-साथ कृषि लोन, होम लोन, जीविका लोन सहित विभिन्न प्रकार की बैंकिंग सेवा को बेहतर करने के साथ-साथ साइबर क्राइम को रोकने की अपील भी तमाम बैंक के प्रतिनिधियों से की. वहीं उन्होंने थैंक्यू सिस्टम को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि बैंक का रवैया आम लोगों के प्रति ठीक नहीं है.
Recent Comments