मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): गुरु का स्थान माता-पिता से ऊपर होता है, क्योंकि माता-पिता जन्म देते हैं, लेकिन गुरु बच्चो को कर्म और उत्तम शिक्षा देते हैं. मगर, जब गुरु ही बच्चों के दुश्मन बन जाए तो क्या कहा जाए. ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक दबंग शिक्षक की हनक ने एक 9 वर्षीय मासूम शिष्य का भविष्य ही खराब कर दिया.
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक सरकारी शिक्षक ने तीसरे क्लास के मासूम छात्र के साथ-साथ उसके माता-पिता का भी कैरेक्टर खराब कर दिया. शिक्षक ने टीसी काट कर रसोइया से बच्चे के घर भिजवा दिया. उस पर कारण दिया गया कि बच्चे के साथ-साथ उसके माता-पिता का आचरण खराब है.
व्यक्तिगत रिश्ते के कारण शिक्षक ने दिया छात्र को टीसी
बता दें कि 9 साल का मासूम दिपाशु प्रणव तीसरी कक्षा में पढ़ता है. माता-पिता गरीब हैं, इसलिए बच्चा अपने नानी के साथ रहकर पढ़ाई करता है. इस बच्चे का भविष्य बर्बाद करने वाला शिक्षक उसी गांव का दबंग शिक्षक हैं. रतनपुरा प्राथमिक स्कूल के शिक्षक पंकज कुमार हैं. जिनका व्यक्तिगत संबंध बच्चे के ननिहाल से खराब है. जिस कारण प्रभारी शिक्षक पंकज कुमार ने बच्चे को ट्रांसफर सर्टिफिकेट दे दिया और कारण के रूप में छात्र और उसके माता-पिता का आचरण खराब लिख दिया. बच्चे के मामा बालेंद्र ने बताया कि जानबूझकर टीसी दे दिया गया है और उसपर चरित्र भी खराब लिख दिया गया है. इससे बच्चे के साथ-साथ हमारा पूरा परिवार डिप्रेशन में है. हमें बच्चे के भविष्य को लेकर चिंता सता रही है. हमने शिक्षा विभाग के अधिकारी और एसडीएम साहब से मिलकर शिकायत की है.
वहीं पूरे मामले पर एसडीएम वेस्ट ब्रजेश कुमार ने बताया कि जानकारी मिली है. तीन सदस्यीय अधिकारियों की टीम जांच के लिए बनाई गई है. जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, बच्चे को उस स्कूल या आसपास के जिस स्कूल में पढ़ना चाहेगा, उसकी व्यवस्था की जाएगी.
Recent Comments