बाढ़(BARH): बाढ़ अनुमंडल के घोसवरी प्रखंड के त्रिमुहान गांव में एक मगरमच्छ के आतंक से लोग कई दिनों से परेशान है. इसके पहले भी मोकामा टाल क्षेत्र में यह मगरमच्छ बाढ़ के पानी में देखा गया था. ग्रामीणों ने उसपर लाठी डंडे से हमलाकर गांव से बाहर बाबा चौहरमल स्थान की तरफ भगा दिया था. आज सुबह फिर बाढ़ के पानी में मगरमच्छ दिखने के बाद लोग नाव लेकर निकल पड़े.कुछ मछुआरों ने जाल फेंककर उसे पकड़ने का प्रयास भी किया.
8 से 10 नाव लेकर टाल के गहरे पानी में उतर गए
सफल नहीं होने पर स्थानीय लोग 8 से 10 नाव लेकर टाल के गहरे पानी में उतर गए. सभी के हाथ में लाठी डंडे और भाले भी थे। मगरमच्छ के पानी से बाहर निकलने पर लोगों ने उसे घेरकर लाठी डंडों से हमला कर दिया. खतरे की आशंका देख मगरमच्छ भी गहरे पानी में चला गया.ग्रामीण उसे नाव के सहारे घेरकर गांव से बाहर करने के प्रयास में जुटे है.
मगरमच्छ को देखने बच्चे भी स्कूल की छत पर चले गए
मगरमच्छ को देखने के लिए बच्चे भी क्लास छोड़कर स्कूल की छत पर चले गए.देखते देखते पूरा गांव स्कूल परिसर में जमा हो गया.अभी तक मगरमच्छ को पकड़ा नहीं जा सका है.बाढ़ का पानी बढ़ने से अब गंगा नदी से मगरमच्छ गांव में प्रवेश करने लगा है. ग्रामीण काफी दहशत में है.
Recent Comments