बेतिया(BETTIAH): बिहार के बेतिया में मध निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम द्वारा जिले के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की गई. इस छापेमारी में कुल 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले की जानकारी देते हुए अधीक्षक मधनिषेध मनोज कुमार सिंह ने बताया कि टीम द्वारा बेतिया नगर थाना क्षेत्र, पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र, बैरिया थाना क्षेत्र और चनपटिया थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई.  

इस दौरान बैरिया थाना क्षेत्र के बैजुआ गंडक दियारा से 69.120 लीटर विदेशी शराब और 2 बाइक के साथ 2 आरोपी मुकेश और सुनील को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही सरैयामन से सोनू और विवेक को 30 लीटर देसी चूलाई शराब और एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. बेतिया नगर थाना क्षेत्र के हजारी बैलहट्टा से 4.5 लीटर बीयर के साथ श्याम कुमार को गिरफ्तार किया गया. लौरिया थाना क्षेत्र के धागढ़ टोली से 9 लीटर देसी चूलाई शराब के साथ महिला शराब तस्कर सीमा देवी को गिरफ्तार किया गया. वहीं, चनपटिया थाना क्षेत्र के बिन टोली से सन्नी कुमार को 2 लीटर देसी चूलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. सभी अभियुक्तों को मेडिकल जांच उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.