मोतिहारी(MOTIHARI): प्यार दो लोगों के बीच का एक खूबसूरत एहसास है, लेकिन बदलते समय के साथ प्यार का मतलब बदल चुका है. पहले जहां लोग प्यार में पूरी जिंदगी एक दुसरे के साथ बीता देते थे तो वहीं अब लोग शादीशुदा होने के बाद भी अवैध संबंध रखते हैं, वहीं जब पति या पत्नी को इसके बारे में पता चलता है तो वह उसे ठिकाने लगाने में भी देरी नहीं करते है,लेकिन बिहार के मोतिहारी जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. जहां प्रेम प्रसंग में एक महिला ने पति को नहीं बल्कि देवर को ही जेल भेजवाने का सारा शड्यंत्र रच दिया.
पढ़ें हैरान करनेवाला पूरा मामला
ये पूरा मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बखरी बैरागी टोला वार्ड नंबर 10 का है. जहां प्रेम प्रसंग में एक महिला ने अपने प्रेम को पाने के लिए बाधक बन रहे अपने देवर को जेल भेजवाने की साजिश रची, और पड़ोस में रहनेवाले अपने प्रेमी से 40 हजार का मादक पदार्थ गांजा मंगाकर अपने ही घर में रखवा दिया, और देवर को फंसाने के लिए पुलिस को फोन कर दिया.जिसके बाद पुलिस महिला के घर पहुंची, और छत पर रखे गांजे को बरामद कर लिया, लकिन पुलिस को शक हुई तो प्रेमिका अंजली कुमारी से सख्ती से पूछताछ की, तब प्रेमिका ने अपना जुर्म स्वीकार किया और कहा कि अपने प्रेमी से 40 हजार रुपया देकर मादक पदार्थ गांजा की खेप मंगाई थी और अपने देवर को मादक पदार्थ गांजा जैसे मामले में फंसा कर जेल भिजवाना चाहती थी.
देवर को फंसाना चाहती थी भाभी
घटना में प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बखरी बैरागी टोला वार्ड नंबर 10 के रंजीत शाह की शादी अंजली कुमारी(21) से वर्ष 2019 में हुई थी जिसके बाद एक संतान भी हुआ. शादी के एक वर्ष बाद अंजली कुमारी की एक पड़ोस के युवक अनिकेश से रिश्ता बन गया. रिश्ते की भनक पति को मिलने के बाद पति-पत्नी का विवाद और बढ़ता चला गया. पति तंग आकर मजदूरी करने बाहर चला गया, परंतु घर पर देवर की मौजूदगी से प्रेमी से मिलना जुलना आसान नहीं रहा. इसी बीच प्रेमी और प्रेमिका दोनों ने एक षड्यंत्र रच देवर को मादक पदार्थ गंजा में फंसा कर जेल भिजवाना चाहा.
पढ़ें मामले पर पुलिस ने क्या कहा
चकिया एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बखरी बैरागी टोला वार्ड नंबर 10 के एक महिला के द्वारा अपने फोन से कल्याणपुर अपर थानाध्यक्ष को सूचना मादक पदार्थ गांजा की दी थी जिसके बाद कल्याणपुर पुलिस के द्वारा मादक पदार्थ गांजा की बरामद की गई और मामले में छानबीन के बाद सूचना देने वाली महिला अपनी प्रेमी संग मिलकर अपने ही देवर को मादक पदार्थ गांजा के केस में फंसाकर जेल भेजवाना चाहती थी. कल्याणपुर पुलिस के द्वारा महिला प्रेमिका को गिरफ्तार कर मोतिहारी न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है, जबकि प्रेमी अनिकेश फरार है गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.
Recent Comments