आरा (AARA):भोजपुर जिले में रविवार को हुए दोहरे हत्या कांड का खुलासा हो गया है. महज 24 घंटे के अंदर भोजपुर एसपी संजय कुमार के निर्देश पर गठित की गई टीम ने खुलासा कर लिया है, और इस कांड में शामिल तीनों बदमाशों को हथियार के साथ धर दबोचा है.
यह था मामला
जिले के नगर थाना क्षेत्र के रघु टोला में कल मां बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से पुलिस ने लगातार अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान शुरू कर दिया था. इस कांड के बाद से ही भोजपुर एसपी संजय सिंह ने घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड सहित जिले में कार्य कर रहे पीआईयू टीम को भी लगाया था. जिसमें 24 घंटे के अंदर इस कांड में शामिल सभी तीन बदमाशों को धर दबोचा.
दो देशी कट्टा चार जिंदा कारतूस और दो मोबाइल बरामद
मजे की बात यह है कि इस कांड में शामिल एक बदमाश जो रिश्ते में भतीजा लगता था उसने घटना को अंजाम देने के लिए चरपोखरी से दो अपराधियों को बुलाया था. जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. वहीं पुलिस ने इन बदमाशों के पास से कांड में प्रयुक्त दो देशी कट्टा चार जिंदा कारतूस और दो मोबाइल भी बरामद कर लिया है. पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप की स्थिति है.
Recent Comments