पटना(PATNA): बड़ी खबर राजधानी पटना से है. जहां पटना पुलिस ने फिर से राजधानी में सक्रिय साइबर गैंग के एक एक्टिव मेंबर को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में हुई है. साइबर गैंग का यह एक्टिव मेंबर स्कूटी से कहीं जा रहा था इसी दौरान वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में पुलिस के हत्थे चढ़ गया. जब उसकी तलाशी ली गई तब इसके पास से कई एटीएम कार्ड, पासबुक और ढाई लाख रुपए कैश रिकवर किए गए. पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस साइबर क्रिमिनल के पास से जो पासबुक मिले हैं उसमें 1 साल में 67 लाख कैश का ट्रांजैक्शन दिखाया गया है. पूछताछ  के क्रम में इसने अपना पैतृक घर नालंदा जिला बताया है. फिलहाल गिरोह के दूसरे सदस्यों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है. 

यह भी पढ़ें:

मनेर गंगा घाट पर गैस सिलेंडर विस्फोट, चार मजदूर की मौ'त