नवादा(NAWADA): बिहार के नवादा  सदर अस्पताल में परिषद के सर्जिकल वार्ड में सांप निकलने के बाद हड़कंप  मच गया. सोमवार को उस समय सदर अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में अफरा-तफरी मच गयी.  जब अचानक लोगों की नजर सांप पर पड़ी. सांप सर्जिकल वार्ड के 17 नंबर बेड के नीचे निकला था.  इस दौरान शुरुआती दौर में तो लोग सांप को देखकर भयभीत हो गए. 

वार्ड में अफरा-तफरी का माहौल 

बता दें कि सदर अस्पताल में सोमवार को भर्ती रहे मरीजों की नजर अचानक सांप पर पड़ा.  जिसके बाद हड़कंप मच गया. सांप को देखते ही लोग पहले सावन की पहली सोमवारी और नाग पंचमी के दिन भोलेनाथ का जयकारा लगाने गए.  सर्जिकल वार्ड के 15 नंबर बेड पर रहे मरीज के परिजन राजकुमारी देवी, वार्ड नंबर 16 पर कुमारी अंजना, बेड 18 पर कारी  देवी एवं बेड नंबर 19 पर  सुविधा देवी आदि ने कहा कि सांप देखने के बाद वार्ड में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.  लेकिन नागपंचमी होने के कारण लोगों ने सांप को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाया और ना ही सांप ने किसी को परेशान किया. बल्कि थोड़ी देर बाद सांप अपने आप बिल के अंदर घुस गया. लोग इसे भोलेनाथ का चमत्कार बता रहे हैं. 

नागपंचमी पर सांप का निकलना शुभ 

लोगों बताया कि नागपंचमी के दिन सांप का दर्शन होना काफी शुभ माना जाता है. सौभाग्य की बात है कि हम लोगों को नाग पंचमी के सांप के रूप में भगवान भोलेनाथ दर्शन दिए हैं. सांप देखने के बाद हमलोगों ने उन्हें प्रणाम भी किया.  उसके बाद सांप सीधा बिल के अंदर चला गया. वहीं इसकी जानकारी मिलते ही उपाधीक्षक डॉ अजय कुमार ने बिल को  ढक दिया. गनीमत रही की किसी भी मरीज को कुछ हुआ नहीं. साथ ही अस्पताल प्रशासन की लापरवाही भी देखि जा रही कि उन्होंने सांप को निकालने की कोशिश भी नहीं की.