पटना(PATNA):बिहार के बाहुबली विधायक रीत लाल यादव ने आज दानापुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया, जिसके बाद बिहार की राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई. लालू प्रसाद यादव के करीबी विधायक रीतलाल यादव और उनके भाई के आत्मसमर्पण करने के बाद बिहार में सियासत गरमा चुकी है. वहीं आत्मसमर्पण के बाद राजद विधायक रीतलाल यादव ने बड़ा बयान दिया है और पुलिस प्रशासन और सरकार पर कई गंभीर साजिश रचने का आरोप भी लगाया है.

पढ़ें विधानसभा चुनाव पर क्या कहा

कोर्ट में आत्मसमर्पण करने के बाद राजद विधायक रीत लाल यादव ने कहा कि मेरे खिलाफ सरकार और प्रशासन द्वारा साजिश रची गई है. रीतलाल यादव ने बीजेपी सत्ता पक्ष पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि जिस प्राइवेट बॉडीगार्ड को उन्होने रखा था उसको उन लोगों की तरफ से दबाव बनाया जा रहा था कि रीतलाल यादव की हत्या कर दो. हम तुम पर केस दर्ज नहीं होने देंगे.रीतलाल यादव ने कहा कि बिहार विधानसभा का चुनाव है ऐसे में हमारी लोकप्रियता से घबरा कर सत्ता पक्ष के लोगों ने साजिश रची और हम पर केस दर्ज करवाया है, इसके साथ ही रीत लाल यादव ने प्रशासन पर कई और आरोप भी लगाया है.