नयी दिल्ली(NEW DELHI):बिहार में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में महागठबंधन का आज बड़ी बैठक हुई. बैठक कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे के आवास पर हुई यह बैठक लगभग एक घंटा 20 मिनट चली. इस बैठक में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन लड़के राहुल गांधी के साथ बिहार कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे रजत की तरफ से तेजस्वी यादव , संजय यादव एवं मनोज झा शामिल रहे.
पढ़ें और क्या कहा
बैठक खत्म कर बाहर निकले तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बैठक सकारात्मक हुई है. 17 अप्रैल को पटना में सेट फार्मूले के साथ-साथ अन्य चीजों पर बातचीत होगी.आज की बैठक में फैसला लिया गया है कि इंडिया गठबंधन एक साथ मिलकर बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जनता के बीच जाकर एनडीए सरकार की नाकामियों को बताए साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन के साथ एक दल और शामिल हुआ है मुकेश सहनी की पार्टी वह भी मिलकर हम लोगों के साथ बिहार में चुनाव लड़ेंगे.
सीएम फेश के बयान पर तेजस्वी यादव का यूटर्न
वहीं जब तेजस्वी यादव से पत्रकारों ने मुख्यमंत्री का चेहरा को लेकर सवाल पूछा तो तेजस्वी यादव यू टर्न मार गये.उनका कहना है कि जनता पर छोड़ दीजिए. हम लोग मिल बैठकर फैसला लेंगे जब फैसला करेंगे तब मीडिया को बता देंगे.वही इस बैठक को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ''इस बार, बिहार में बदलाव निश्चित है. आज हमने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाक़ात कर महागठबंधन की मजबूती पर चर्चा की, उन्होंने कहा कि, आने वाले चुनाव में बिहार की जनता को हम एक सशक्त, सकारात्मक, न्यायप्रिय व कल्याणकारी विकल्प देंगे. बीजेपी और उसके अवसरवादी ठगबंधन से बिहार को मुक्ति मिलेगी. युवा, किसान-मज़दूर, महिलाएं, समाज के पिछड़े, अति पिछड़े व अन्य सभी वर्ग के लोग महागठबंधन की सरकार चाहते हैं.
Recent Comments