सीतामढ़ी(SITAMADHI): सीतामढ़ी में एक युवक को नूपुर शर्मा का वीडिओ देखना भाड़ी पर गया.  नूपुर शर्मा का वीडियो देखने पर एक युवक को चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया. घायल युवक अस्पताल में भर्ती है. घटना नानपुर थाना क्षेत्र के नानपुर गांव की बताई जा रही है. 

अंकित के पिता ने ये कहा

नानपुर गांव में पान खाने आए युवक नुपुर शर्मा का वीडियो देख रहा था. इसी दौरान 5 लोगों ने चाकू से प्रहार कर युवक को जख्मी कर दिया. घटना को लेकर अंकित के पिता मनोज झा ने थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें नानपुर गांव के गोड़ा उर्फ गुलाब रब्बानी, मो. नेहाल, मो. हेलाल, मो. बेलाल सहित पांच अज्ञात को आरोपित किया है. पिता ने यह भी आरोप लगाया कि उनका आवेदन तब लिया गया जब यह कहा गया कि आवेदन में नूपुर शर्मा का नाम नहीं आना चाहिए. पिता और पीड़ित ने मांग की है उन लोगों की सुरक्षा बढ़ाई जाए. 

 यह भी पढ़ें 

मुंगेर के बाद अब बिहार का कौन सा जिला बना देसी बंदूक बनाने का गढ़, जानिये

दो अभियुक्त गिरफ्तार

दर्ज प्राथमिकी में आशीष कुमार ने बताया कि मेरा भाई अंकित कुमार पान खाने नानपुर गया था. इसी दौरान वह नुपुर शर्मा का वीडियो देख रहा था. इसपर कुछ लोग गाली गलौज करने लगे. गाली देने से मना करने पर सभी युवकों ने चाकू से प्रहार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. लोगों के सहयोग से जख्मी अंकित को नानपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे दरभंगा रेफर किया गया.  जहां जख्मी युवक का इलाज चल रहा है. वहीं डीएसपी बिनोद कुमार, इन्स्पेक्टर शशिभूषण सिंह, पुअनि विजय राम के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर घटना में शामिल गोड़ा उर्फ गुलाब रब्बानी व मो नेहाल सहित दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.