पटना(PATNA): बिहार के कई जिलों में आज अग्निवीर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. सुबह से ही अग्निवीरों की भीड़ सेंटर पर उमड़ रही हैं. अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद विपक्षी दल इस योजना का विरोध कर रहे थे. इस योजना को लागू की घोषणा के साथ देश भर में आगजनी की गई. लेकिन बहाली की प्रक्रिया जैसे ही शुरू हुई इस योजना में बहाल होने के लिए युवाओं का ताता भी देखने को मिलने लगा है. इस दरमियान बिहार में भी अग्नीपथ योजना को लेकर अग्निवीर बनने के लिए युवाओं की फौज सुबह से ही आज लाइन में खड़ी हो गई है. अग्निवीर वायु इंटेक वन का एग्जाम हो रहा है. तीन पाली में यह परीक्षा ली जाएगी. यह परीक्षा एयर फोर्स की ओर से आयोजित की जा रही है. विद्यार्थियों में उत्साह है कि सेना में जाने मौका मिल रहा है. यह एग्जाम अच्छे से और ट्रांपेयरेंस तरीके से लिया जा रहा है. सभी तौर तरीके पहले जैसा ही है और परीक्षा उसी तरीके से ली जा रही है.
यह भी पढ़ें:
दूल्हा बना मेढक, दुल्हन बनी मेढकी, वर्षा के लिए कराई गयी अनोखी शादी
Recent Comments