किशनगंज(KISANGANJ): बिहार में सियासी सरगर्मी बढ़ चुकी है. जेडीयू बीजेपी के बीच जारी सियासी उठापटक के बीच आरजेडी विधायकों की जहां पटना में बैठक हो रही है.  वहीं जदयू द्वारा मंगलवार को बैठक बुलाया गया है. जबकि बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन और रवि शंकर प्रसाद  दिल्ली रवाना हो चुके हैं. राजनीतिक गलियारे में यह चर्चा जोरों पर है कि नीतीश कुमार एक बार फिर से आरजेडी से हाथ मिला सकते हैं. जिसपर एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने आज तंज कसते हुए कहा कि बिहार में जिस दिन से सरकार का गठन हुआ उसी दिन से सौतन की लड़ाई जारी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की जहरीली सियासत के खात्मे के लिए अगर कोई कदम उठाया जाता है तो यह अच्छी बात होगी.

वहीं ईमान ने राजद द्वारा बुलाई गई बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह उनका निजी मसला है. साथ ही एआईएमआईएम द्वारा समर्थन देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तक उनसे समर्थन नहीं मांगा गया है. अगर मांगा जाता है तो पार्टी के सुप्रीमो विचार करेंगे.  ईमान ने कहा कि देश में  संविधान विरोधी और घृणित राजनीति बीजेपी के द्वारा की जा रही है. उसके खिलाफ अगर कोई कदम उठता है तो यह अच्छी बात है.