दरभंगा(DARBHANGA): ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय और विवाद का पुराना नाता रहा है. इस बार एक खास वजह से यूनिवर्सिटी का नाम सोशल मीडिया साइट्स पर ट्रेंड कर रहा है. दरअसल, बीए की परीक्षा के बाद रिजल्ट घोषित किए (LNMU BA Result 2022) है. जिसमें कॉलेज के एक छात्र अनमोल कुमार को पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स चतुर्थ पेपर में 100 अंक में 151 अंक दे दिये गए. अनमोल कुमार एमआरजेडी कॉलेज में स्नातक कला संकाय का तृतीय वर्ष का छात्र है. यूनिवर्सिटी ने बीते 30 जून को रिजल्ट प्रकाशित किया है.
यह है मामला
यूनिवर्सिटी ने बीए की परीक्षा के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया था. जब पीड़ित छात्र ने अपने अंक देंखे तो उसने होश उड़ गए. अनमोल के अंक पत्र पर कुल 420 अंक अंकित है. इसके बाद भी विवि ने छात्र को फेल घोषित कर दिया है. ऐसे में इतने अंक मिलने के बाद भी छात्र खुश होने के बजाए सिर पकड़कर बैठा है. छात्र का रजिस्ट्रेशन नंबर 19112025208 और रोल नंबर 201121025425 है. कॉलेज के इस लापरवाही से छात्र काफी हताश और परेशान है.
एलएनएमयू के रजिस्ट्रार प्रोफेसर मुश्ताक अहमद ने कही ये बात
परेशान छात्र मामले की शिकायत लेकर पहले एमआरजेडी इंटर कॉलेज के प्राचार्य के पास पहुंचा. इसके बाद यूनिवर्सिटी के आला अधिकारियों के पास छात्र ने शिकायत की है. मिल रही जानकारी के अनुसार विवि ने मामला सामने आते ही सबसे पहले अपने आधिकारिक वेबसाइट से अंक पत्र को हटा लिया है. एलएनएमयू के रजिस्ट्रार प्रोफेसर मुश्ताक अहमद ने इस मामले में बताया, ‘टाइपिंग की गलतियों को सुधारने के बाद दो छात्रों को नई मार्कशीट जारी की गई. यह केवल टाइपिंग संबंधी त्रुटियां थीं और कुछ नहीं.
Recent Comments