भागलपुर(BHAGALPUR):बिहार में आजकल बहुत ही अजीबो गरीब घटनाएं हो रही है. बिहार की सड़कों पर अब वाहन ही नहीं हवाई जहाज और रेलगाड़ियां भी चलने लगी है. ऐसा हम नहीं कह रहे है, बिहार में बीते कुछ दिनों में ऐसा ही कुछ हो रहा है. अभी दो दिन पहले मोतीहारी जिले में हवाई जहाज ओवरब्रीज रोड के बीचो-बीच फंस गया, तो आज भागलपुर में कमाल की घटना घटी. जहां रेलगाड़ी पूल को तोड़ते हुए निकल गई.
बेकाबू लोडर लोहिया पुल को तोड़ते हुए पूल से नीचे गिर गया
आपको बताये कि भागलपुर जिले में विवार की सुबह एक अजीबो गरीब घटना हुई. जहां भागलपुर रेलवे यार्ड से लोडर पर लोड कर ट्रेन की बोगी को स्टेशन परिसर लाने के इसी दौरान लोहिया पुल पर लोडर का ही ब्रेक फेल हो गया. जिसके बाद बेकाबू लोडर लोहिया पुल को तोड़ते हुए पूल से नीचे गिर गया.जिसके बाद वहीं अफरा-तफरी मच गई.लोगों को ये समझ नहीं आ रहा था कि हो क्या रहा है.
चालक ने समय रहते अपनी सूझबूझ का परिचय दिया और कई लोगों की जान बचा ली
वहीं गनीमत रही कि लोडर के चालक ने समय रहते अपनी सूझबूझ का परिचय दिया और कई लोगों की जान बचा ली. वरना इस बेकाबू लोडर ने कई लोगों को मौत की नींद सुला चुका होता.वहीं आपको बताये कि लोहिया पुल के ठीक बगल में भागलपुर रेलवे स्टेशन है और हमेशा लोगों की आवाजाही इस रास्ते से होते रहती है. वहीं इसके साथ ही वाहनों का भी परिचालन निरंतर चलता रहता है. लेकिन अच्छी बात ये रही कि घटना में किसी की जान नहीं गई.

Recent Comments