पटना(PATNA): गृह मंत्री अमित शाह पटना पहुंच गए हैं. आज वे राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा की बैठक में शामिल हुए. वहीं उनके आगमन पर एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. अमित शाह के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं ने सड़क पर फूल बिछाया है. कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा लेकर वंदे मातरम का नारा भी लगाया. मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर संयुक्त मोर्चा के सभी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद सहित कई केंद्रीय मंत्री  मौजूद रहे. गृह मंत्री अमित शाह राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा की बैठक को संबोधित कर रहे हैं. पटना के ज्ञान भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. बता दें कि भाजपा की संयुक्त कार्यकारिणी समिति की बैठक में आज अमित शाह और जेपी नड्डा अपना संबोधन देंगे. यह संबोधन 2024 में होने वाली लोकसभा चुनाव और 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से संबंधित होगा.