पटना(PATNA): बाहुबली अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ते ही जा रही हैं. गुरुवार को उनके सरकारी आवास से इंसास राइफल की मैगजीन और विदेशी बुलेटप्रूफ जैकेट की बरामदगी के मामले में कोर्ट ने उन्हें 10 साल की सजा दी है. इससे पहले कोर्ट ने उनके लदमा स्थित आवास से AK 47 और हैंड ग्रेनेट मिलने के मामले में 10 साल की सजा सुनाई थी. कोर्ट से 10 साल की सजा सुनाए जाने के बाद बिहार विधानसभा ने उनकी विधायकी रद्द कर दी थी.
बता दें कि मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की विधानसभा सदस्यता समाप्त कर दी गई थी. बिहार असेंबली ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की थी. 14 जून को स्पेशल कोर्ट में सुनवाई हुई थी जिसमें वे दोषी पाए गए थे. इसके बाद 21 जून को उन्हें 10 साल की सजा सुनाई गयी थी. साथ ही मोकामा से पांच बार लगातार जीतने के बाद अब उनकी माननीय की कुर्सी छिन गई है.
यह भी पढ़ें:
बाहुबली विधायक अनंत सिंह की सदस्यता समाप्त, विधानसभा ने जारी की अधिसूचना
Recent Comments