पश्चिम चंपारण(Paschim Champaran):आज बिहार में मैट्रिक परीक्षा का परिणाम जारी किया गया.जिसमे एक बार फिर बिहार की बेटियों ने बाजी मारी है.आपको बताये कि इस साल 82.11 फीसदी स्टूडेंस पास हुए हैं,इनमें टॉप 3 में 2 छात्राएं, एक छात्र शामिल हैं. साक्षी और अंशु ,के साथ छात्र रंजन वर्मा को 97.80% अंक के साथ टॉप किया है.
आगे नीट की तैयारी करना चाहती हैं अंशु
पश्चिम चंपारण के एक किसान की बेटी अंशु कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा में लाया पहला स्थान प्राप्त किया है. जिसके बाद परिवार में खुशी का माहौल है. अंशु ने बताया कि आगे की पढाई करके वो डॉक्टर बनना चाहती है.अंशु ने 489 अंक लाकर राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है.अपनी सफलता का श्रेय मुख्य रूप से अंशु अपनी बड़ी बहन पूजा कुमारी को देना चाहती है, जो प्राइवेट स्कूल की शिक्षक है.
Recent Comments