खगड़िया(KHAGARIA): खगड़िया जिले के टाउन थाना में पदस्थापित ASI सुरेन्द्र यादव ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या ली है. घटना तब हुई जब वह टाउन थाना स्थित सरकारी आवास में थे. पुलिस ASI को जख्मी हालत में सदर अस्पताल लाई. जहां डॉक्टर ने ASI सुरेन्द्र यादव को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही जिले के डीएम डॉक्टर आलोक रंजन घोष और एसपी अमितेश कुमार सदर अस्पताल आए और पूरी घटना की जानकारी ली है. डीएम की माने तो घटना का स्पष्ट कारण सामने नहीं आ रहा है. लेकिन हेल्थ रीजन होने की आशंका है. पूरे मामले की जांच सदर SDPO सुमित कुमार करेंगे. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Recent Comments