हाजीपुर(HAJIPUR):बिहार के वैशाली की रहने वाली रौशनी कुमारी ने कॉमर्स में टॉप कर सभी को प्रेरित किया है. रौशनी के पिता सुधीर कुमार सिंह ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. उनकी माता आरती देवी गृहिणी है.रौशनी तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं. उनकी छोटी बहन सोनाली 10वीं कक्षा में पढ़ती हैं. सबसे छोटा भाई रौनक कुमार 5वीं कक्षा का छात्र है.
पढ़ें कहां से पढ़ाई की है पूरी
रौशनी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा काशीपुर चकबीबी के प्राथमिक विद्यालय से प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने संस्कार भारती प्राइवेट स्कूल से पढ़ाई की,उन्होंने इंटरमीडिएट की पढ़ाई हाजीपुर के जमुनी लाल कॉलेज से पूरी की. कड़ी मेहनत और लगन से उन्होंने कॉमर्स में टॉप किया है.
Recent Comments