बगहा(BAGAHA): बगहा में जमीन विवाद का मामला इतना बढ़ गया कि लोग एक-दूसरे के खून के उतारू हो गए. इस ज़मीन विवाद को लेकर कर दो पक्षों के बीच खूनी खेल चली. लाठी डंडे और धारदार हथियार से जमकर मारपीट हुई. विवाद इतना बड़ा था कि इसमें दोनों पक्षों से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए.
गुरुवलिया गांव का है मामला
ये पूरा मामला पटखौली थाना क्षेत्र के गुरुवलिया गांव का है. सभी घायलों को उनके परिजनों की सहायता से इलाज के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया. अस्पताल में उपस्थित चिकित्सक डाक्टर चंदन कुमार ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. वहीं पटखौली थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
Recent Comments