पटना(PATNA): आज जब समूचा देश आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मना रहा है. सालभर से अमृत उत्सव के तेहत जगह-जगह कार्यक्रम हो रहे हैं. देश के लिए कुरबान हुए वीरों की गाथाएं बताई जा रही हैं. वहीं आज से घर-घर तिरंगा अभियान की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन बिहार के स्कूल में इस पंद्रह अगस्त को ही सन्नाटा पसरा रहेगा. इसकी वजह है एक सरकारी अधिसूचना.

अधिसूचना के मुताबिक बिहार के सभी जिलों में 15 अगस्त को स्कूलों में कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा. बिहार सरकार के आदेश पर सभी जिलों के 15 अगस्त को स्कूलों में कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं करने का निर्देश जारी किया गया है.यह पत्र सभी जिलाधिकारियों ने 12 अगस्त को जारी किया है. जबकि इसके कुछ रोज पहले स्कूलों में कार्यक्रम करने से संबंधित पत्र भी जारी किए गए थे. 10 अगस्त को ही बिहार में सरकार ही बदल गई. नीतीश सरकार ने कार्यक्रम आयोजित नहीं करने के लिए कोविड के बढ़ते मामले का हवाला दिया है.