TNP DESK- राजधानी रांची के कटहल मोड़ इलाके में बाघ घुसने की खबर सुनते ही लोगों में दहशत फैल गया .इलाके में बाघ के घूमने का सीसीटीवी वीडियो भी वायरल हो गया.
बाघ की खबर सुनते ही इलाके में मची अफरा तफरी
वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि बाघ घर की चार दिवारी के अंदर घूम रहा है. इसके बाद मोहल्ले वालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. वहीं इलाके में बाघ होने की खबर सुनते ही लोगों में अफरा तफरी मच गई. लोग पूरे दिन हलकान रहे.
इसके बाद पुलिस और वन विभाग की टीम को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और वन विभाग की टीम अलर्ट हो गई. पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर बाघ को खोजने में लग गई लेकिन बाघ होने का कोई भी सबूत उन्हें नहीं मिला.
वन विभाग ने बाघ को बताया जंगली बिल्ली
वहीं सीसीटीवी वीडियो जांच के बाद वन विभाग के अधिकारी और रांची वन प्रमंडल पदाधिकारी ने बताया कि वायरल वीडियो में दिख रहा है जानवर बाघ नहीं बल्कि एक जंगली बिल्ली है. उन्होंने लोगों से अपील की की घबराएं नहीं और किसी भी अफवाहों पर ध्यान ना दें.
Recent Comments