टीएनपी डेस्क : बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने स्टेनोग्राफर/स्टेनो टाइपिस्ट ग्रेड-III के पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 432 पदों पर भरा जाएगा. आवेदन प्रक्रिया 25 सितंबर से शुरू होगी. वहीं आवेदन की आख़िरी तारीख़ 5 नवम्बर तक है. योग्य उम्मीदवार BSSC की ऑफिशियल वेबसाइट onlinebssc.com पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.

शैक्षणिक योग्यता

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना ज़रूरी है. हिन्दी और अंग्रेजी में शॉर्टहैंड, टाइपिंग और कंप्यूटर का नॉलेज होना जरूरी है.

आयु सीमा 

आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए.आयु की गणना 1 अगस्त 2025 को आधार मानकर की जाएगी. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार का चयन रिटन एग्जाम और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा.

सैलरी 

25,500 - 81,100 रुपए प्रतिमाह

आवेदन शुल्क 

100 रुपये 

ऐसे करें आवेदन :

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.onlinebssc.com पर जाएं

अब होमपेज पर दिए गए अप्लाई टैब पर क्लिक करें

इसके बाद रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म भरें

फिर जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें

अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर  फॉर्म सब्मिट करें