टीएनपी डेस्क(TNP DESK):शारदीय नवरात्र का आज दूसरा दिन है. ऐसे में सभी तरफ लोग माता दुर्गा की पूजा आराधना में लगे है लेकिन वही कुछ लोग ऐसे भी हैं जो दूसरों की भावनाओं को ठेस पहुंचने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर विवाद का विषय बना हुआ है, जिसमे एक लड़की माता काली का वेशभूषा बना अश्लील गाने पर डांस कर रही है.इस युवती पर फेमस होने का इतना भूत सवार हो चूका है कि इसे भगवान से मजाक करने में भी कोई गलती नजर नहीं आ रही है.
काली माता की भेष में नृत्य करना युवती को पड़ा महंगा
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक लड़की माता काली का भेषभूषा बना कर एक अश्लील गाने पर धड़ाधड़ डांस कर रही है.यहां तक तो ठीक था लेकिन जैसे हl ही वीडियो वायरल हुआ उसके लिए परेशानी खड़ी हो गई है लोग इसका काफी ज्यादा विरोध कर रहे है और उसके खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है.जिसके बाद लड़की गिड़गिड़ा कर लोगों से माफ़ी मांगती हुई भी नज़र आ रही है.
पढें कहां का है पूरा मामला
दअरसल ये वीडियो मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है जहां 22 साल की एक युवती ने माता काली का वेशभूषा धारण कर अश्लील गाने पर डांस किया था और सोशल मीडिया पर इसे पोस्ट कर दिया था. जैसे वीडियो वायरल हुआ बवाल मच गया और लोग इस वीडियो का विरोध करने लगे बात यहां तक पहुंच गई कि लड़की के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है.जिसके बाद युवती लोगों से हाथ जोड़कर माफी मांग रही है और कह रही है कि उससे गलती हो गई उसे माफ कर दिया जाए.
थाने में एफआईआर दर्ज
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के खिलाफ प्रियांशु कुमार नाम के एक युवक ने एफआईआर दर्ज कराई थी जिसके बाद युवती ने वीडियो को डिलीट कर दिया और लोगों से माफी मांग रही है.
21 सितंबर को वीडियो पोस्ट किया गया था
आपको बताएं कि यह वीडियो 21 सितंबर का है जिस दिन इसे पोस्ट किया गया था. पोस्ट करने वाली युवती का नाम मालती भमरौलिया है, जो 22 साल की है.वीडियो पर लोगों ने आपत्ती जतायी थी और कहा था कि इससे हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचा है.
शिक़ायत में कही गई है ये बात
शिकायत में कहा गया है कि 21 सितंबर को सोशल मीडिया पर मालती भमरौलिया, के माध्यम से एक पोस्ट डाली गई है. इस कारण हिंदू संगठनों में रोश व्याप्त है. इस वीडियो से कहीं ना कहीं हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई है. ऐसे में जिस अकाउंट से पोस्ट डाली गई है उसके एडमिन के खिलाफ कार्रवाई की जाए. पुलिस की ओर से शिकायती आवेदन ले लिया गया. मामले में जांच जारी है.
Recent Comments