अररिया (ARARIA) : जनसुराज पार्टी के सूत्रधार बिहार में बदलाव की बात करते है लेकिन उन्हीं के पार्टी के नेता को शराब पीकर हंगामा करने एवं महिला के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने आज इस मामले में FIR कर जेल भेज दिया है. दरअसल पूरा मामला फारबिसगंज विधान सभा क्षेत्र के मटियारी का है जहां सोमवार की देर रात को हंगामा करते नज़र आए. फारबिसगंज विधान सभा क्षेत्र से खुद को संभावित प्रत्याशी बताने वाले मोहन आनंद को पुलिस ने शराब के नशे में उस वक्त गिरफ्तार किया जब वो महिला के साथ मारपीट एवं हंगामा कर रहा था. मकान मालकिन रूबी देवी ने फारबिसगंज थाना में दिए अपने लिखित आवेदन में कहा कि सोमवार की रात को मोहन आनंद शराब के नशे में घर पहुंचा और गैस सिलेंडर खुला छोड़ दिया जिसकी दुर्गंध मिलने के बाद जब उन्होंने पूछा तो उसके बाद मोहन आनंद ने कहा कि तुम सभी को आग लगा कर मार दूंगा. महिला ने आवेदन में कहा कि जब उनके पति और बेटा शोर सुन कर मौके पर पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई.
वहीं हंगामे की वजह से मौके पर लोगो की भारी भीड़ जुट गई जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दिया गया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच किया. जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद, मोहन आनंद को गिरफ्तार कर लिया गया. जहां मंगलवार को थाना कांड संख्या 494/2025 दर्ज कर पुलिस के द्वारा मेडिकल जांच करवाया गया है और जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. सवाल उठता है कि प्रशांत किशोर बदलाव की बात करते है और उन्हीं के संभावित उम्मीदवार शराब के नशे में महिला से अभद्र व्यवहार करते हैं. ऐसे में उनकी कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क दिखता है. वहीं उनके पिता ने बताया इस मामले में हमारे बेटा की छवि को खराब कर उनके उद्दे को धूल मिल करने में लगा है तो वहीं उनके छोटे भाई ने बताया हमारे सामने हमारे भाई को जबरन पीटा गया सामान और केश को लुट लिया गया है हमारे भाई के शरीर पर जख्म के निशान देखें गए हैं.
Recent Comments