धनबाद(DHANBAD): सोमवार से शुरू हुए "जीएसटी बचत उत्सव"  को लेकर भाजपा के नेता सक्रिय है.  भाजपा के कोयलांचल के विधायकों में होड़ मची हुई है कि  कौन कितना अधिक पदयात्रा निकाल  सकता है और लोगों से संपर्क कर इसके फायदे को बता  सकता है.  यह अलग बात है कि इस कार्यक्रम के मॉनिटरिंग के लिए राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर कमिटियां गठित की गई है.  हर एक प्रदेश के लिए अलग-अलग मॉनिटरिंग कमेटी बनाई गई है.  भाजपा ने इस कार्यक्रम को " जीएसटी बचत उत्सव" का नाम दिया है.  यूं तो  यह कार्यक्रम पूरे देश में शुरू किया गया है, लेकिन बिहार में चुनाव को देखते हुए बिहार में   विशेष प्रयास किया जा रहा है. 

अगले महीने बिहार में चुनाव के तिथियों की घोषणा हो सकती है 
 
बिहार में विशेष टीम बनाई गई है और सहयोगी दलों की भी सहयोग लेने की कोशिश की जा रही है.बिहार चुनाव को देखते हुए झारखंड में भी इस कार्यक्रम को बृहत आकर दिया जा रहा है.   बिहार में गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों की संख्या आबादी का एक तिहाई से भी अधिक है.  ऐसे में पार्टी को भरोसा है कि जीएसटी दरों में कटौती का लाभ  गरीब तबके के लोगों तक पहुंच पाएगा.  बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अगले महीने के पहले सप्ताह में ही चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान कर सकता है.  जानकारी के अनुसार भाजपा ने बिहार में "जीएसटी बचत उत्सव" के प्रचार- प्रसार के लिए खास रणनीति बनाई है.  नेताओं की टीम बनाई गई है.  

बिहार में चुनाव को देख किया गया है विशेष फोकस 

जानकारी के अनुसार बिहार की 34.3 प्रतिशत आबादी बीपीएल परिवार के दायरे में आती है.  ऐसे में जीएसटी दरों में कटौती से उन लोगों को क्या फायदा होगा, पार्टी की ओर से बताने की तैयारी है.  ऐसा किया भी जा रहा है.  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी जीएसटी दरों में कटौती के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है और कहा है कि इससे  हर तबके  के लोगों को फायदा मिलेगा.  यह उत्सव 22 से लेकर 27 सितंबर तक मनाने को कहा गया है.  कोयलांचल में भी इसका असर दिख रहा है.   धनबाद के 6 सीटों पर भाजपा तीन सीट जीती ही.  धनबाद, झरिया और बाघमारा में भाजपा की जीत हुई है.  जबकि टुंडी में झामुमो चुनाव जीता है तो निरसा  और सिंदरी में माले  के उम्मीदवार विजई रहे है.

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो