TNP DESK- बाबानगरी देवघर के मधुपुर थाना क्षेत्र पिछले 3 दिनों से सुर्खियों में है. दो दिन पहले यानी सोमवार को बंदूक के बल पर एचडीएफसी बैंक में 4 करोड़ की डकैती हुई थी और आज बम की अफवाह से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. दरअसल मधुपुर थाना क्षेत्र स्थित केनरा बैंक के समीप और एचडीएफसी बैंक से 200 मीटर दूर एक लावारिस बैग में बम होने की अफवाह आग की तरह फैल गई. अफवाह से लोगों में अफरा तफरी मचने लगा. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और लावारिस बैग की छानबीन शुरू कर दी. हिम्मत जुटा कर पुलिस कर्मी अपनी जान जोखिम में डाल कर बैग के पास गया और उसको जब खोलकर देखा तब उसको राहत महसूस हुई. बैग में घड़ी नुमा दो इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण था. इस अफवाह में लगभग आधा घंटा तक यातायात बाधित रहा. बैग में बम नही होने से लोगों ने भी राहत की सांस ली.
इस तरह की घटना ना हो इसके लिए पुलिस को और चौकन्ना रहने की आवश्यकता है. आपको बता दे कि झारखंड सरकार में दो मंत्री हाफिजुल हसन और इरफान अंसारी का पैतृक घर मधुपुर क्षेत्र में ही पड़ता है और हाफिजुल का यह विधानसभा क्षेत्र भी है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
Recent Comments