धनबाद(DHANBAD): रेलवे कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है. सरकार ने रेलवे के कर्मचारियों के लिए बोनस की घोषणा कर दी है, बुधवार को यह ऐलान किया गया है. दशहरा के पहले बुधवार को रेलवे के कर्मचारियों के लिए 1866 करोड रुपए के प्रोडक्टिविटी लिंक बोनस की मंजूरी दी गई है. केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बताया कि बोनस कर्मचारियों 78 दिनों के वेतन के बराबर मिलेगा.
केंद्र सरकार के फैसले से देश के लगभग 11 लाख से अधिक रेलवे कर्मचारियों को यह राशि मिलेगी. इससे पहले पिछले साल 3 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 11.72 लाख से अधिक रेल कर्मचारियों के लिए उत्पादकता से जुड़े बोनस के भुगतान की मंजूरी दी थी. कर्मचारियों को अधिकतम बोनस 17,951 तय किया गया है. इस बोनस का लाभ कई श्रेणियां के कर्मचारियों को मिलेगा. जिसमे ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, गार्ड, स्टेशन मास्टर, सुपरवाइजर आदि शामिल है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments