धनबाद(DHANBAD):  बुधवार को   केशवी केयर फाउंडेशन के द्वारा अशर्फी  अस्पताल की मदद से जगन्नाथ मंदिर, अलकडीहा में निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप का लाभ आस पास के गांव की 125 से ज्यादा महिलाओं ने उठाया.  ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन एवं अन्य जांच की व्यवस्था अशर्फी  के डॉक्टरों के द्वारा की गई और सभी महिलाओं को स्वस्थ एवं स्वच्छ जीवन के बारे में बताया गया.  

जगन्नाथ मंदिर में सभी के लिए दिन के भोजन की व्यवस्था भी की गई थी.  फाउंडेशन के अंकित अरुण एवं संदीप शास्त्री ने बताया कि हम निरंतर  शिक्षा, स्वास्थ एवं स्वछता के लिए प्रयास कर रहे है और आने वाले समय में बच्चों एवं गांव के लोगों को जागरूक करने के लिए और भी कार्यक्रम का आयोजन होगा.  कोलियरी क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य  दोनों ही काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है. 

केशवी केयर फाउंडेशन साप्ताहिक स्टेशनरी डिस्ट्रीब्यूशन, कलर्स प्रतियोगिता का आयोजन करते रहता है और यह प्रयास कर रहा है कि हर बच्चे के हाथ में कलम हो और समाज में प्रगति का संगम हो.