धनबाद(DHANBAD): धनबाद के वासेपुर की यह कहानी कोई फिल्मी नहीं है, बल्कि हकीकत है. धनबाद के वासेपुर में 22 सितम्बर को एक सूखी टंकी से युवक की लाश बरामद की गई थी. पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हथियार भी बरामद कर लिया है. धनबाद के सिटी एसपी में बुधवार को इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया. एक दोस्त ने अपने ही ख़ास दोस्त की गाली से इतना नाराज हुआ कि धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी और लाश छुपाने के लिए टंकी में डाल दिया.
22 सितंबर को आंगनबाड़ी केंद्र की सूखी टंकी से बरामद हुई थी लाश
22 सितंबर को वासेपुर मटकुरिया आंगनबाड़ी केंद्र की सूखी टंकी से एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया था. उसकी पहचान सोनू यादव के रूप में हुई थी. वह भी वासेपुर का ही रहने वाला था. उसके पेट में चाकू घोंप कर और गला रेत कर हत्या की गई थी और शव को छुपाने के लिए टंकी में डाल दिया गया था. इस संबंध में मृतक के भाई राजकुमार यादव के आवेदन पर पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी. इस हत्याकांड की चर्चा शहर में हो रही थी. पुलिस ने मामले के खुलासे के लिए एसआईटी का गठन किया. पुलिस टीम ने विभिन्न स्रोतों से प्राप्त इनपुट के आधार पर मृतक के दोस्त तुलसी विश्वकर्मा उर्फ फेकन को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
पुलिसिया पूछताछ में आरोपी टूट गया और सबकुछ बता दिया
पूछताछ में वह टूट गया और सोनू यादव की हत्या करने की बात कबूल की. उसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू ,हत्या के समय पहना हुआ कपड़ा, चप्पल बरामद किया. तुलसी विश्वकर्मा का मृतक सोनू यादव से दोस्ती थी. एक सप्ताह पूर्व सोनू यादव के साथ उसका झगड़ा हुआ था. सोनू यादव ने उसके साथ गाली गलौज की थी. इससे नाराज होकर उसने उसने सोनू यादव की हत्या कर दी थी और लाश को टंकी में फेंक दिया था.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments