गयाजी (GAYAJI): नक्सलियों के विरुद्ध लगातार चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बिहार एसटीएफ को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दिनांक 23 सितंबर 2025 को एसटीएफ की टीम ने गया जिले के छकरबंधा थाना क्षेत्र अंतर्गत नन्दमहल के जंगल में विशेष सर्च अभियान चलाया. यह अभियान नक्सलियों की गतिविधियों को रोकने और जंगलों में छिपाए गए विस्फोटकों व हथियारों को बरामद करने के उद्देश्य से चलाया गया था.
सर्च अभियान के दौरान सत-नदिया के पास पहाड़ी इलाके में पत्थरों के अंदर छिपाकर रखे गए नक्सली सामान का पता लगाया गया. तलाशी के क्रम में एके-47 राइफल के 30 राउंड कारतूस, 20 फीट कोडेक्स वायर, 9 वोल्ट की 17 बैटरियां, लगभग 2 किलोग्राम वजनी 1 आईईडी केन बम तथा 2 प्रेशर स्विच बरामद किए गए.
सभी बरामद आईईडी और विस्फोटक सामग्री को BDDS (बॉम्ब डिस्पोजल एंड डिटेक्शन स्क्वॉड) की टीम द्वारा मौके पर ही सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया गया.
एसटीएफ अधिकारियों ने बताया कि नक्सली संगठन किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन समय रहते उनके मंसूबों को नाकाम कर दिया गया. यह कार्रवाई नक्सलियों के नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
Recent Comments