कैमूर(KAIMUR):कैमूर(भभुआ) विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कैमूर जिले को बड़ी सौगात दी.भभुआ के जगजीवन स्टेडियम में आयोजित सभा के दौरान उन्होंने करीब 980 करोड़ रुपये की 178 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर सुबह करीब 11 बजे भभुआ के सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय खेल मैदान में उतरा. यहां दो हेलीपैड बनाए गए थे. इसके बाद उन्होंने चैनपुर में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज की भूमि का निरीक्षण किया और कॉलेज परिसर में 15 विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का भी जायजा लिया.

माइक खराब होने से बाधित हुआ संबोधन

सभा को संबोधित करते समय कुछ देर के लिए तकनीकी दिक्कत आई और मुख्यमंत्री का माइक खराब हो गया. इस दौरान नीतीश कुमार ने बिना माइक के ही भाषण जारी रखा, जिसके बाद माइक सुधारे जाने पर उन्होंने अपना संबोधन पूरा किया.

चुनावी मौसम में बड़ी सौगात

नीतीश कुमार के इस दौरे को विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए की बड़ी तैयारी के रूप में देखा जा रहा है. मेडिकल कॉलेज, आधारभूत संरचना और विकास योजनाओं से जुड़े इन प्रोजेक्ट्स का सीधा असर जिले के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्रों पर भी पड़ेगा.इस मौके पर एनडीए के कई वरिष्ठ नेता और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे.