कटिहार(KATIHAR):नकाब को लेकर कई विवाद तो आपने देखा होगा लेकिन बिहार से एक ऐसी तस्वीर सामने आई जहां वीना और नंदिनी नकाब पहनकर शराब की तस्करी कर रही थी.वही पुलिस को शक हुआ तो दोनों का पहले तो परिचय पत्र मांगा इसके बाद पुलिस भी चौंक गई.उनके पहचान पत्र पर नाम बिना देवी और नंदनी कुमारी था लेकिन मुस्लिम वेशभूषा में नकाब पहन कर बस शराब की तस्करी कर रही थी. उसके बाद उनकी तलाशी ली गई तो विदेशी शराब बरामद किया गया.महिलाओं ने टेप के जरिए अपने बदन में शराब की बोतल साटे हुई थी.

पश्चिम बंगाल के कुमेदपुर से ट्रेन से शराब ला रही थी महिलाये

बिहार के कटिहार में मद्य निषेध विभाग ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया. सभी के पास से भारी मात्रा में विदेशी बरामद हुई.पहली कार्रवाई मनिया रेलवे स्टेशन पर हुई.यहां पश्चिम बंगाल के कुमेदपुर से ट्रेन से शराब ला रही दो महिलाओं को पकड़ा गया. 

पढें शराब तस्करी का शातिर तारिका

दोनों ने शराब को शरीर में टेप से लपेटकर छिपा रखा था. गिरफ्तार महिलाओं की पहचान पिपराधारी टोला निवासी वीणा देवी और नंदिनी कुमारी के रूप में हुई.वीणा देवी के पास से 9 लीटर और नंदिनी के पास से 8.1 लीटर विदेशी शराब मिली.