बेतिया(BETTIAH):पश्चिम चंपारण के दियारा इलाके के प्रखंड कार्यालयों में उस समय हड़कंप मच गया, जब पश्चिम चंपारण के डीएम अचानक बाइक से औचक निरीक्षण करने पहुंच गए.दरअसल डीएम दिनेश कुमार राय बेतिया के बैरिया होते हुए उत्तरप्रदेश बिहार सीमा पर अवस्थित ठकराहा पहुंचे. डीएम ने आंगनबाड़ी, पीडीएस दुकान, सरकारी विद्यालयों समेत प्रखंड कार्यालय का जायजा लिया. अचानक उन्हें बाइक से कार्यालय पहुंचा देख कर्मी सकते में आ गए.डीएम को इस रूप में देखकर अधिकारियों और कर्मियों के बीच अफरा-तफरी मच गई.
दियारावर्ती इलाकों में होनेवाली समस्याओं को जानने के लिए डीएम
आपको बताये कि डीएम दिनेश कुमार राय का दो वर्ष का कार्यकाल पूरा हुआ है.लिहाजा बरसात के समय दियारावर्ती इलाकों में होनेवाली समस्याओं से डीएम बखूबी परिचित हैं. यही वजह है कि मॉनसून के पहले संवेदनशील कटावग्रस्त इलाकों में विकास कार्यों का जायजा लेने वो बाइक से ही निकल पड़े. सबसे पहले डीएम ने बैरिया प्रखंड के आंगनबाड़ी और स्कूलों का औचक निरीक्षण किया और उसके बाद वे बगहा अनुमंडल के ठकराहा प्रखंड पहुंच गए.
पढें जिलाधिकारी ने क्या कहा
जिलाधिकारी ने बताया कि दियारावर्ती इलाकों के लोगों की कई समस्याएं होती हैं. खासकर बरसात में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस दौरान डीएम दिनेश कुमार राय ने कहा कि कटावरोधी कार्यों की प्राथमिकता को समझते हुए मैंने ठकराहा के श्रीनगर समेत अन्य बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया, इस दौरान मैंने पीडीएस, आंगनबाड़ी, स्कूलों के साथ कई सरकारी विभागों में सरकारी योजनाओं की गहन जाँच की. आपको बताये कि एक ही बाइक पर डीडीसी और जिला अधिकारी बैठे थे और पूरे बाइक से ही क्षेत्र का भ्रमण किया. ग्राउंड पर पहुंच कर समस्याओं के निराकरण को लेकर अधिकारियों से कार्यों की समीक्षा की और कई दिशा निर्देश भी दिए.
Recent Comments