भागलपुर (BHAGALPUR) : किसी भी बड़े त्योहारों के समय में  किसी न किसी शरारती तत्वों द्वारा माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करते अक्सर देखा गया है. शांति को भंग करने के प्रयास से कोई न कोई शर्मनाक कदम उठाए गए है. कुछ इस ही मामला बिहार के भागलपुर से सामने आया है. जहां कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बजरंगबली की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. मामला तातारपुर थाना क्षेत्र के रामसर के गोकुल द्वार स्थित बजरंगबली  मंदिर परिसर का है. 

मूर्ति को किया गया क्षतिग्रस्त

इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रामसर के बजरंगबली मंदिर की मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. जब आस पास के लोग सुबह- सुबह पूजा पाठ करने के लिए पहुंचे तो मूर्ति को क्षतिग्रस्त देखा. इसे देखते ही इलाके में हलचल मच गई. भगवान के मूर्ति की ऐसी स्तिथि देख लोग काफी आक्रोशित हो गए. घटना की सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बूझकर शांत कराया.  

जांच में जुटी पुलिस 

इस घटना में पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाल कर असामाजिकतत्वों की पहचान करने में जुटी हुई है. वहीं एसडीएम धनंजय कुमार ने  शहरवासियों से इस घटना को तुल ना देते हुए शांति व सोहार्द्र बनाने की अपील की है. वहीं लोगों की मांग है कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उन्हें सजा सुनाई जाए.