भागलपुर(BHAGALPUR): बिहार में होमगार्ड अभ्यर्थियों ने बिहार के तीन जिला नवगछिया, बगहा और अरवल में आवेदन प्रक्रिया ना शुरू होने के विरोध में प्रदर्शन किया और जमकर नवगछिया जीरोमाइल चौक पर हंगामा किया.बिहार होमगार्ड भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च 2025 से शुरू हुई, लेकिन कुछ जिलों में अभी तक आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है, जिसके विरोध में होमगार्ड अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया. नवगछिया पुलिस जिला में नवगछिया जीरोमाइल एनएच 31 पर सैकड़ो होमगार्ड अभ्यर्थी उतर गए और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की प्रदर्शन किया.
पुलिस ने बरसाए थप्पड़
अभ्यर्थियों बीच सड़क पर बैठकर चक्का जाम कर दिया. इतना ही नहीं दर्जन भर अभ्यर्थी बुलडोजर पर चढ़ गए तो कई अभ्यर्थी ट्रकों पर चढ़कर प्रदर्शन करने लगे. इसके बाद पुलिस ने अभ्यर्थियों को समझाया लेकिन अभ्यर्थी अपनी मांग पर अड़े रहे.अधिकारियों ने भारी संख्या में पुलिस जवानों को बुलाया और प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को खदेड़ दिया. पुलिस ने एक अभ्यर्थी को थप्पड़ भी जड़ दिया. वहीं कई अभ्यर्थियों ने पुलिस पर ईट और पत्थर फेंके. इसके बाद पुलिस ने उन्हें दौड़ा दिया कई अभ्यर्थियों को हिरासत में ले लिया.इस दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया इसके बाद पुलिस जवानों ने जाम हटवाया और प्रदर्शन कर रहे हैं अभ्यर्थियों को हिदायत दीम
पढ़ें क्या है मांग
दरअसल भागलपुर में होमगार्ड जवानों की बहाली के लिए 666 रिक्तियां निकाली गई इनमें से नवगछिया पुलिस जिला शामिल नहीं है अर्थात यहां के अभ्यर्थी फॉर्म नहीं भर सकते हैं इसके बाद तैयारी कर रहे हैं कई अभ्यर्थियों के सपनों पर पानी फिर गया है. कई अभ्यर्थियों ने कहा कि कहा जाता है कि नवगछिया में क्राइम होता है. हम लोग बेरोजगार रहेंगे तो गोली बंदूक ही उठाएंगे न. आखिर बेरोजगारी में क्या कर लेंगे. वहीं कई अभ्यर्थी भागलपुर में निकाली गई रिक्तियों पर नवगछिया पुलिस जिला को शामिल कराए जाने की मांग की नहीं तो आंदोलन की चेतावनी दे दी. फिलहाल पुलिस ने जाम को हटा दिया है.
Recent Comments