भोजपुर (BHOJPUR): भोजपुर जिले में फिर से जमीनी विवाद को लेकर खूनी खेल खेला गया है. खूनी खेल भी अपने ही परिवार के लोगों से खेला गया है. जिसमें चाचा ने भतीजे और भाई की पत्नी को गोली मार दी है. घटना अगिआंव थाना क्षेत्र के पोसवा गांव की है, जहां पर वर्षों से अपने ही परिवार में जमीनी विवाद चला रहा था. वहीं आज जमीन बेचने को लेकर चाचा-भतीजे में कहासुनी हो गई. इसी कहासुनी में चाचा ने छत पर जाकर भतीजा और भाई की पत्नी को गोली मार दी.

पुलिस छानबीन में जुटी

घटना के बाद परिजनों ने घायलों को आरा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया है. जहां दोनों का इलाज चिकित्सकों की देखरेख में किया जा रहा है. हालांकि दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं घटना को लेकर पुलिस ने संबंधित थाना में एक मामला दर्ज किया है और छानबीन में जुट गई है. घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल देखा जा रहा है. घायलों में 22 वर्षीय राजीव कुमार और 56 वर्षीय आशा देवी बताई जा रही है दोनों आपस में मां-बेटे हैं.