गया (GAYA) : बिहार के गया में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र राम मांझी की नातिन के पति ने गोली मारकर हत्या कर दी. घर के एक कमरे में बंद कर वारदात को अंजाम दिया गया. महिला विकास मित्र के पद पर कार्यरत थी. पति द्वारा पत्नी की गोली मारकर हत्या करने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. फरार आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी गई है.

विकास मित्र के पद पर कार्यरत महिला

गया में विकास मित्र के पद पर कार्यरत महिला की उसके पति ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना गया जिले के अतरी थाने के टेटुआ गांव की है. घटना की सूचना मिलते ही अतरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और क्राइम सीन को प्रिजर्व कर कार्रवाई शुरू कर दी है. एफएसएल और तकनीकी टीम साक्ष्य जुटाने में जुटी है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.

मृतका की पहचान 32 वर्षीय सुषमा देवी के रूप में हुई है. यह घटना अतरी थाने के टेटुआ गांव में हुई. वहीं, आरोपी पति का नाम रमेश सिंह है, जो घटना के बाद से फरार हो गया है. जानकारी के अनुसार, रमेश सिंह बुधवार को अपने घर आया और अपनी पत्नी सुषमा देवी को जबरन कमरे में ले गया. कमरा बंद करने के बाद उसने अपनी पत्नी सुषमा देवी को गोली मार दी. सीने के पास गोली लगते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद पति रमेश सिंह दरवाजा खोलकर मौके से भागने में सफल रहा.

वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. पुलिस का दावा है कि आरोपी पति को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सुषमा देवी अतरी प्रखंड के पंचायत की विकास मित्र के पद पर कार्यरत थी. पति द्वारा पत्नी की हत्या की घटना के बाद इलाके के लोग स्तब्ध हैं.

सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, पति को अपनी पत्नी पर किसी और के साथ संबंध होने का शक था. इसी बात को लेकर वह नाराज था. गुस्से में आकर उसने अपनी पत्नी को कमरे में बंद कर गोली मार दी. हालांकि पुलिस ने अभी तक घटना का कारण स्पष्ट नहीं किया है. पुलिस की कार्रवाई जारी है. इस संबंध में गया एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि अतरी थाना के टेटुआ गांव में एक महिला की उसके पति ने गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. एफएसएल और टेक्निकल सेल की मदद से मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. आरोपी पति को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.