मोतीहारी(MOTIHARI ): सरकार की महत्वाकांक्षी मुफ्त राशन योजना में बड़ा घोटाला सामने आया है.जहां रक्सौल एसडीओ की जांच में रामगढ़वा प्रखंड में गरीबों का राशन हड़पने का खुलासा हुआ है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है.मिली जानकारी के अनुसार बिहार स्टेट फूड कॉरपोरेशन लिमिटेड के रामगढ़वा स्थित गोदाम में अनियमितता की शिकायत मिलने के बाद एसडीओ ने तत्काल जांच करना शुरू कर दिया था. जांच में पता चक कि गरीबों को मिलने वाला मुफ्त राशन अधिकारियों और डिलीवरी बॉय की मिलीभगत से हड़प लिया जा रहा था.
प्रशासन की कार्रवाई से अधिकारियों और ठेकेदारों में खौफ का माहौल
प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए रामगढ़वा टीपीडीएस के सहायक गोदाम प्रबंधक सूरज प्रकाश,डीएसडी ठेकेदार राजेश कुमार गुप्ता और डिलीवरी बॉय राज कुमार उर्फ राजू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.वहीं सहायक गोदाम प्रबंधक की संदिग्ध भूमिका पर प्राथमिकी में दर्ज करते हुए, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखा गया है.यह मामला रामगढ़वा बिहार राज्य स्टेट फूड कारपोरेशन लिमिटेड गोदाम का है.रक्सौल एसडीओ की इस बड़ी कार्रवाई से गरीबों का राशन हड़पने वालों में हड़कंप मच गया है.इस बड़े खुलासे के बाद प्रशासन की कार्रवाई ने अन्य संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों में खौफ का माहौल देखने को मिल रहा है.
Recent Comments