पटना(PATNA): नितीश कुमार ने 8 वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री का पदभार संभाल लिया है. NDA छोड़कर महागठबंधन के साथ सरकार बनाने के बाद जब वे मीडिया से रूबरू हुए तो मीडिया ने उनसे पूछा कि आरसीपी सिंह के माध्यम से बीजेपी बिहार में खेला कर रही है इसपर क्या कहेंगे. इस सवाल का जवाब देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि एक थे उन के माध्यम से जो कुछ हो रहा था वो सबको मालूम है. वहीं मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी नीतीश ने संकेत दिए. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द बिहार कैबिनेट का विस्तार हो जायेगा. सभी मंत्री कार्यभार संभाल कर काम करेंगे. वहीं विधानसभा अध्यक्ष पद से विजय सिन्हा को हटाने को लेकर सीएम ने कहा नियम और संविधान जो कहता है वही  होगा. इससे पहले बुधवार को उन्होंने कहा था कि हमारा क्या होगा, उसको छोड़िये. जो 2014 में आए थे वे 2024 में रहेंगे या नहीं, वो इसकी फिक्र करें. इससे साफ़ लगता है कि नीतीश बीजेपी को चुनौती दे रहे हैं. 

वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि अब हम सीएम नीतीश कुमार के साथ हो गए हैं. हमारी सरकार बेहतर चलेगी.  उनके साथ जो कुछ हो रहा है वह किसी से छिपा नहीं था. बीजेपी के लोग उनको किस तरह से परेशान कर रहे थे. तेजस्वी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का तो यही काम है. जो डरेगा उसके पीछे ED और सीबीआई लगा दो और जो बिकेगा उसके लिए रकम फिक्स कर दो.