पटना(PATNA): बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से बड़ी पहल की गई है.जहां NEET पेपर लीक कांड के मुख्य आरोपी संजीव मुखिया पर भारी भरकम पुरस्कार की राशि घोषित कर दी है.संजीव मुखिया पर तीन लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है.
पढ़ें कौन है संजीव मुखिया
बिहार में सभी तरफ संजीव कुमार उर्फ संजीव मुखिया उर्फ लूटन मुखिया की चर्चा हो रही है. सभी के दिमाग में अब ये बात चल रही है आखिर नीट पेपर लीक मामले का मुखया सरगना संजीव मुखिया आखिर कौन है और इसका नाम पेपर लीक मामला से कैसे जुड़ा, तो आपको बताये कि संजीव कुमार और संजीव मुखिया नालंदा जिले के शाहपुर बलवा थाना नगर नौसा का रहनेवाला है. ये कई परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक करवा चुका है.
संजीव मुखिया सबसे ज्यादा तब चर्चा में आया जब इसने नीट पेपर करवाया.नीट के साथ इस पर सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक करवाने का भी आरोप है.इस पर कुल चार कांड दर्ज है. लंबे समय से ये पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा है, और फरार है.पुलिस इसकी लंबे समय से तलाश कर रही है, लेकिन पकड़ नहीं पाई है, जिसको देखते हुए आज पुलिस मुख्यालय की ओर से इसके ऊपर 3 लाख रुपये राशि की घोषणा की गई है.
दो साल के लिए प्रभावी होगा इनाम
आज आर्थिक अपराध इकाई की अनुशंसा पर बिहार पुलिस मुख्यालय ने पुरस्कार की राशि की घोषित की है. ये पुरस्कार की घोषणा 2 साल के लिए प्रभावित होगी. पुलिसकर्मी के अलावा गिरफ्तारी में सहयोग देने वाले नागरिक भी पुरस्कार के हकदार होंगे.
Recent Comments