बक्सर (BUXAR): बक्सर जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित गंगा नदी के राज घाट पर शनिवार को बड़ी शराब तस्करी का खुलासा हुआ है.घटना सुबह करीब 4 बजे की है, जब सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की एक छोटी टीम गंगा नदी के किनारे पहुंची. बताया जा रहा है कि शराब की बड़ी खेप नदी के रास्ते बिहार की सीमा में प्रवेश कर रही थी. जैसे ही विभाग ने कार्रवाई शुरू की, तस्करों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी.उत्पाद विभाग की टीम ने मोर्चा बंदी कर कार्यवाई शुरू की तबतक शराब तस्करों की टीम भागने में सफल रहीं. घटना स्थल पर दो बड़े बोरे में शराब और एक मोटरसाईकिल बरामद किया गया है. 

तस्करों को थी टीम की जानकारी

सूत्रों के अनुसार, उत्पाद विभाग की टीम में मात्र तीन ही सदस्य थे और इसकी जानकारी पहले से ही तस्करों को थी. इसका फायदा उठाकर उन्होंने न केवल फायरिंग की, बल्कि भागने में भी कामयाब रहे. हालांकि घटनास्थल से दो बड़े बोरे में भरी शराब की खेप और एक नीले रंग की मोटरसाइकिल जब्त की गई है.

पुलिस कर रही है जांच और छापेमारी

 घटना की सूचना मिलते ही बक्सर नगर इंस्पेक्टर मनोज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की.आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके.पुलिस की अब ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है.