सारण(SARAN): बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग को सुधारने के चाहे लाख दावे कर ले, लेकिन समय-समय पर ऐसी लापरवाही दिखती है, जो प्रश्न-चिन्ह खड़ा कर ही देता है. ऐसा ही एक वीडियो सारण जिला के सोनपुर अनुमंडल अस्पताल से आया है. जहां अंधेरे में मरीज का इलाज किया गया है. बीते दिन अनुमंडल अस्पताल अंधेरे की आगोश में रहा. मरीज काफी परेशान हैं. वे अस्पताल प्रबंधन से रोशनी की पूरी व्यवस्था की मांग कर रहे हैं. अस्पताल के चारों तरफ कुप्प अंधेरा था. मरीज और परिजन अस्पताल प्रबंधन के लापरवाह रवैया का शिकार होते नजर आए. इस पूरे मामले का वीडियो इलाज कराने गए मरीज के परिजन द्वारा बना लिया गया. स्वास्थ्य विभाग के करोड़ो खर्च का खानापूर्ति करते हुए वीडियो लापरवाह कर्मचारियों पर कई सवाल खड़े कर रहा है. ब

नर्स ने स्वीकार किया कि वे मजबूर हैं

ताया जाता है कि सोनपुर थाना क्षेत्र के बैजलपुर निवासी युवक प्रभात रंजन अपने परिचित का इलाज कराने अनुमंडल अस्पताल सोनपुर पहुंचे थे. रात में अस्पताल की स्थिति देख वो चौंक गए. चारों तरफ अंधेरा छाया हुआ था. युवक ने अस्पताल के दयनीय स्थिति को देखते हुए वीडियो बना सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो गुरुवार के रात की है. इस वीडियो में अस्पताल में पदस्थापित नर्स स्वीकार रही है कि मोबाइल के रोशनी में मरीजों का इलाज हो रहा है. वे लोग मजबूर हैं. इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. इस मुद्दे पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से बात करने की कोशिश की गई तो सब लोग टालमटोल करते नजर आए. वहीं सिविल सर्जन सागर दुलाल सिन्हा से संपर्क करने की कोशिश की गई तो संपर्क नही हो पाया.