भागलपुर(BHAGALPUR): भागलपुर के पुरैनी हॉल्ट के पास वंदे भारत ट्रेन में कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया है. जिसको लेकर मालदा डिवीजन में हलचल मच गई है. यह घटना पहली बार नहीं हुई है इससे पहले भी वंदे भारत ट्रेन पर पथराव हो चुका है.
पढ़ें मालदा डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने क्या कहा
इस मामले को लेकर मालदा डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने कहा कि पूर्व रेलवे की और मालदा डिवीजन की बहुत ही प्रेस्टीजियस ट्रेन है. वंदे भारत एक्सप्रेस 22310 ,जो भागलपुर से हावड़ा के लिए चलती है. यह शाम को 15:05 पर भागलपुर से निकलती है. होल्ट पुरैनी हाट के पास यह घटना हुई है, जो कोच C2 सीट नंबर 53 और 54 का शीशा क्षतिग्रस्त हुआ है.
कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव किया गया
इस ट्रेन पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव किया गया.वहीं जीआरपी पुलिस लोकेशन पर जाकर वहां के लोगों से पूछताछ कर रही है और ट्रेन व आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है. वही उन्होंने भारतीय नागरिक से अपील करते हुए कहा कि भारतीय रेल की संपत्ति सरकार की संपत्ति है उसे सुरक्षित रखना भारतीय नागरिक का कर्तव्य होता है इसमे अपना भरपूर सहयोग दें.
Recent Comments