पटना(PATNA): सचिन पायलट ने पटना में पीसी की जिसमे शकील अहमद खान ने कहा कि बिहार में पलायन एक विकराल रूप ले चुकी है. एनडीए के सरकार में पलायन लगातार बढ़ता ही जा रहा है. वहीं कन्हैया कुमार ने कहा कि शिक्षा के बिना बुद्धि का नाश होता है. शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण है.कांग्रेस की यात्रा पटना पहुंच गई है. एक लाख लोगों से मिले है उनकी परेशानी आज मुख्यमंत्री आवास में जाकर उनको देगे.उम्मीद है मुख्यमंत्री उन तमाम परेशानियों को दूर करेगें.
बिहार के नौजवान राज्य में खुद को अंधकार में देखते है-सचिन पायलट
वहीं सचिन पायलट ने कहा कि बिहार के नौजवान राज्य में खुद को अंधकार में देखते है.2024 में नीतीश कुमार को मोदी जी को समर्थन देना था तो बदले में नौजवान के लिए नौकरी मांग लेते तो हमे बुरा नही लगता. बिहार में जो पेपर लीक हुआ, यह युवाओं के लिए खतरे की बात है.युवा नौकरी मांग रहे है सरकार को कोई चिंता नहीं है. 20 सालों में सरकार को युवाओं के भविष्य की चिंता नहीं है. मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा है,नही मिला है. बिहार के लोग बहुत समझदार है, वह समझ गए है कौन वोट लेने के बाद वादाखिलाफी करता है. बिहार के लोगों से अपील करेगें उस पार्टी का साथ दे जो नौजवानों के लिए कुछ करना चाहती है. कांग्रेस पार्टी के माध्यम से हम कहना चाहते है हमारी प्राथमिकता नौजवान ही रहेगें. हम बिहार में नौजवानों को लेकर जो बीड़ा उठाये है उसे अन्तिम पड़ाव तक लेकर जायेगें. हमारी सरकार 2025 में निश्चित रूप से बनेगी.चुनाव से पहले गठबंधन होगा, फिर मुख्यमंत्री का चेहरा चुनेगें. महागठबंधन में मजबूती से चुनाव लड़ेगी,चुनाव के बाद बहुमत आने के बाद तय होगा की मुख्यमंत्री का चेहरा तय होगा.
बिहार में महागठबंधन का नेतृत्व करेगी कांग्रेस
बिहार पहुंचने के बाद सचिन पायलट ने ड्राइविंग सीट की कमान अपने हाथों में ले लिया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस से निकलने के बाद होटल मौर्य के पोटिको में सचिन पायलट ने गाड़ी के ड्राइवर को हटा कर खुद ड्राइविंग सीट पर बैठ गए और उनके ठीक बगल में प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम संकेत साफ है बिहार में अब कांग्रेस किसी के पीछे नहीं चलेगी बल्कि खुद ड्राइविंग सीट पर बैठकर नेतृत्व करेगी.
Recent Comments